Last Updated: Wednesday, December 18, 2013, 13:24
सिडनी : आस्ट्रेलिया के रियान हैरिस ने नशे की हालत में पर्थ के एक कैसिनो में प्रवेश नहीं मिलने के बाद ट्विटर पर भड़ास उतारी।
इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला जीतने के बाद टीम के जश्न की मेजबानी महान स्पिनर शेन वार्न ने की। जश्न देर रात तक चला और हैरिस ने काफी शराब पी ली थी। उसने ट्विटर पर देर रात साढ़े तीन बजे कहा, ‘पर्थ जाने वालों सभी को एक सलाह। क्राउन के कैसिनो शिथोल ना जाएं। खासकर अगर आपने पी रखी है तो कतई नहीं।’ उस ट्वीट को बाद में हटा दिया गया लेकिन अखबारों ने उसका स्नैपशाट लेकर आज छापा है।
इस बीच आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने पार्टी के लिये वार्न को धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘शुक्रिया वार्न। सभी खिलाड़ियों और उनके जोड़ीदारों को यह रात हमेशा याद रहेगी।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 18, 2013, 13:24