Last Updated: Tuesday, February 11, 2014, 14:42
वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के तुनकमिजाज बल्लेबाज जेस्सी राइडर और मध्यम तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल पर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व देर रात शराब पीकर हाथापाई करने के आरोप में क्रिकेट बोर्ड ने अज्ञात रकम का जुर्माना लगाया है। आकलैंड के बार में एक दूसरे से हाथापाई करने वाले इन दोनों क्रिकेटरों को दूसरे टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया गया है। ब्रेसवेल के पैर की हड्डी टूटी हुई है जो नेपियर लौट गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट के संचालन प्रमुख लिंडसे क्रोकर ने कहा कि खिलाड़ियों ने र्दुव्यवहार के आरोप स्वीकार कर लिये हैं और उन पर अज्ञात रकम का जुर्माना लगाया गया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा ,‘इन दोनों के लिये सबसे बड़ा नुकसान यह है कि न्यूजीलैंड चयनकर्ताओं से उनके रिश्ते बिगड़ सकते हैं। चयनकर्ता निजी जिम्मेदारी, विश्वसनीयता और जवाबदेही जैसे गुणों पर जोर देते हैं । सभी खिलाड़ियों को इन मानदंडों पर उन्हें संतुष्ट करना होता है।’ रिपोर्ट के अनुसार राइडर को टी20 विश्व कप टीम से भी बाहर रखा जा सकता है। टीम का चयन अब रविवार को होगा। (एजेंसी
First Published: Tuesday, February 11, 2014, 14:42