सचिन के 200वां टेस्ट के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होते ही क्रैश हो गया वेबसाइट

सचिन के 200वां टेस्ट के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होते ही क्रैश हो गया वेबसाइट

सचिन के 200वां टेस्ट के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होते ही क्रैश हो गया वेबसाइटज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई: मुंबई क्रिकेट संघ ने कहा कि सचिन तेंदुलकर के विदाई टेस्ट के लिए टिकट की ऑनलाइन बिक्री 11 नवंबर 2013 से KyaZoonga.Com पर सुबह 11 बजे से शुरू कर दी गई है। लेकिन टिकट की बिक्री शुरू होते ही वेबसाइट क्रैश कर गया। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 14 से 18 नवंबर 2013 तक खेला जाएगा।

एमसीए ने पहले कहा था कि करीब 3,000 टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा 1,500 विशेष टिकटों की कीमत 10,000 रुपये है। ऑनलाइन बिक्री के लिए टिकटों की कीमत 500, 1000 और 2,500 रुपये है। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति केवल दो टिकट ही ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे तथा सचिन तेंदुलकर के 200वें और विदाई टेस्ट मैच के लिए मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने KyaZoonga.Com को आधिकारिक टिकट भागीदार नियुक्त किया है। वानखेड़े स्टेडियम में 14 नवंबर से शुरू होने वाले इस मैच के टिकट आज से बिकने शुरू हो गए हैं। इस अवसर पर एमसीए के संयुक्त सचिव पी वी शेट्टी और नितिन दलाल ने कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को आसान, सुरक्षित और जितना संभव हो लोकतांत्रिक बनाने की हमारी परंपरा को ध्यान में रखते हुए हमने टिकट ऑनलाइन उपलब्ध रखे हैं।

उन्होंने कहा, हमारे स्थानीय क्रिकेट लीजेंड और वैश्विक आइकन सचिन तेंदुलकर के आखिरी टेस्ट मैच के इस अवसर पर हमने इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिये क्याजूंगा को नियुक्त किया है। उसका टिकट से संबंधित रिकार्ड शानदार रहा है और यह विश्वस्तरीय टिकट सेवा प्रदाता कंपनी है। उसे भारतीय उपमहाद्वीप में क्रिकेट टिकटों की बिक्री का पिछला अनुभव है।

First Published: Monday, November 11, 2013, 13:39

comments powered by Disqus