तेंदुलकर के 200वें मैच को यादगार बनाएगा BCCI : शुक्ला

तेंदुलकर के 200वें मैच को यादगार बनाएगा BCCI : शुक्ला

तेंदुलकर के 200वें मैच को यादगार बनाएगा BCCI : शुक्ला कानपुर : सचिन तेंदुलकर के 200वें और आखिरी टेस्ट मैच के लिये भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मुंबई में तैयारियां शुरू कर दी हैं और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के अनुसार वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 से 18 नवंबर के बीच होने वाले इस मैच को यादगार बनाया जाएगा। शुक्ला ने ग्रीन पार्क स्टेडियम का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘ सचिन के 200वें टेस्ट को यादगार बनाने के लिये मुंबई में जोर शोर से तैयारियां चल रही है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी इसमें अपना पूरा सहयोग दे रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘मुंबई क्रिकेट संघ और बीसीसीआई कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे। इसके लिये हम हर पहलू पर नजर रख रहे हैं ताकि इस ऐतिहासिक मैच में कही कोई कमी न रह जाये क्योंकि सचिन के देश में करोड़ों प्रशंसक हैं और हम उन प्रशंसकों की भावनाओं को कोई ठेस नही पहुंचने देंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 23, 2013, 15:51

comments powered by Disqus