Last Updated: Tuesday, November 26, 2013, 20:28

देहरादून : हाल में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सचिन तेंदुलकर प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मसूरी में अपने परिवार के साथ करीब सप्ताह भर की छुटिटयां मनाने के बाद मंगलवार को वापस मुंबई लौट गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तेंदुलकर पत्नी अंजलि तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दोपहर बारह बजे मसूरी से रवाना हुए और देहरादून के निकट स्थित जौलीग्रांट हवाई अडडे पहुंचे जहां से उन्होंने शाम तीन बजे विशेष चार्टर्ड विमान से मुंबई के लिये उड़ान भरी।
अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 20 नवंबर को मसूरी पहुंचे तेंदुलकर अपने सप्ताह भर के प्रवास के दौरान अपने पारिवारिक मित्र संजय नारंग के यहां ठहरे थे।
इस दौरान उन्होंने लाल टिब्बा और लंढ़ौर जैसे स्थानों पर खूब चहलकदमी की और मौसम और प्रकृति का जमकर लुत्फ उठाया। अपने प्रशंसकों को भी उन्होंने इस दौरान निराश नहीं किया तथा उन्हें आटोग्राफ देने के अलावा उनके साथ फोटोग्राफ भी खिंचवाये।
मसूरी से रवाना होने से पहले तेंदुलकर ने कहा कि अपने परिवार के साथ यहां छुटिटयां बिताना उन्हें बहुत अच्छा लगा और यहां बिताये गये दिन काफी यादगार रहे। उत्तराखंड के लोगों के अच्छे व्यवहार की तारीफ करते हुए तेंदुलकर ने कहा, ‘भले ही यहां का मौसम ठंडा है लेकिन यहां के लोग बहुत गर्मजोशी से भरे हैं।’
मसूरी इस कालजयी बल्लेबाज की पसंदीदा जगहों में से एक है और वह अक्सर यहां आते रहते हैं। पिछले वर्ष भी एकदिनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह मसूरी आये थे और अपना कुछ वक्त मसूरी की शांत और सुरम्य पहाड़ियों पर गुजारा था।
इस माह वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 200 वां मैच खेलने के बाद तेंदुलकर ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 26, 2013, 20:28