Last Updated: Thursday, October 10, 2013, 19:43

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सही समय पर संन्यास का फैसला किया है। गांगुली ने कहा कि अब बीसीसीआई को सचिन के अनुभव का उपयोग क्रिकेट के होनहारों को तराशने के लिए किया जाना चाहिए। सचिन के साथ लम्बे समय तक एकदिवसीय मैचों में जोड़ीदार रहे गांगुली ने कहा कि सचिन ने सही समय पर फैसला किया है।
सचिन के साथ अच्छी साझेदारियां निभा चुके गांगुली ने कहा कि सचिन की सबसे बड़ी खासियत उनका खेल के प्रति समर्पण और उनका नजरिया रहा है।
गागुंली ने कहा कि वह सचिन से सबसे पहले इंदौर में आयोजित एक अंडर-16 कैम्प में मिले थे। गांगुली ने कहा कि मैंने जब उन्हें देखा था, तब मैं उनकी प्रतिभा से हैरान था। वह सभी तरह के शॉट खेल सकते थे। उनमें इस खेल में सफल होने की जबरदस्त भूख थी।
सचिन के अनुभव का कैसे उपयोग किया जाए, इस सम्बंध में गांगुली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में सचिन की महान उपयोगिता है। वह भारतीय क्रिकेट के अनमोल धरोहर हैं। उन्हें इस देश में क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशने के लिए कहा जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 10, 2013, 19:43