Last Updated: Monday, November 18, 2013, 09:45

मुंबई : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने उन्हें मिला भारत रत्न पुरस्कार देश की सभी माताओं को उन बलिदानों के लिए समर्पित किया जो वे बच्चों को पालने में करती हैं।
क्रिकेट से संन्यास लेने के एक दिन बाद प्रेस कांफ्रेंस में तेंदुलकर ने कहा, मैंने कल कहा था कि भारत रत्न मेरी मां के लिए है क्योंकि उन्होंने मेरे लिए कई बलिदान किए हैं। बचपन में आप जीवन को समझ नहीं पाते लेकिन बड़े होने पर इसका अहसास होता है ।
उन्होंने कहा, यह सिर्फ मेरी मां के लिए नहीं है बल्कि भारत की लाखों माताओं के लिए हैं जो अपने बच्चों के लिए कई कुर्बानियां देती हैं। मैं उनके साथ यह पुरस्कार बांटना चाहूंगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 18, 2013, 09:43