Last Updated: Friday, December 20, 2013, 17:38

मुंबई : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अभिनेता अध्ययन सुमन को उनकी फिल्म का संगीत जारी होने के अवसर पर अपने आटोग्राफ वाला एक बल्ला दिया।
सचिन ने अध्ययन की आगामी फिल्म ‘हार्टलैस’ का संगीत जारी करने के लिए यहां आयोजित समारोह में भाग लिया। वह इस समारोह में विशेष अतिथि थे जहां उन्होंने अभिनेता को बल्ला उपहारस्वरूप दिया। अध्ययन ने कहा कि मैं उत्साहित था और मैंने बल्ले को चूमा। मेरा सबसे प्यारा और बेशकीमती उपहार। यह किसी अभिनेता के लिए सपने के साकार होने जैसा है और खासकर जब यह आपको महान मास्टर ब्लास्टर के हाथों से मिला हो। मैं सौभाग्यशाली हूं।
अगले वर्ष सात फरवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अध्ययन, दीप्ति नवल, मदन जैन और ओम पुरी अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगे। शेखर सुमन इस फिल्म के निर्देशक हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 20, 2013, 17:38