सोनिया गांधी के कारण राज्यसभा सांसद बने सचिन: राजीव शुक्ला

सोनिया गांधी के कारण राज्यसभा सांसद बने सचिन: राजीव शुक्ला

सोनिया गांधी के कारण राज्यसभा सांसद बने सचिन: राजीव शुक्लानई दिल्ली : बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्यसभा में नामांकन के लिए सचिन तेंदुलकर के नाम की सिफारिश की थी। शुक्ला ने साथ ही संकेत दिए कि इस महान क्रिकेटर के संन्यास के बाद सरकार उन्हें प्रतिष्ठित ‘भारत रत्न’ देने पर विचार कर सकती है। तेंदुलकर जून 2012 में भारत के पहले सक्रिय खिलाड़ी बने जिससे संसद का सदस्य चुना गया।

शुक्ला ने कहा कि राज्य सभा में नामांकन के लिए सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के नाम की चर्चा थी लेकिन सानिया गांधी तेंदुलकर को संसद में लाने की इच्छुक थी। उन्होंने कहा, सचिन को राज्यसभा में लाने का विचार मेरा नहीं था। मैं सोच रहा था कि रवि शास्त्री या सुनील गावस्कर जैसे अनुभवी के नाम की सिफारिश की जाएगी लेकिन सोनिया गांधी ने मुझे सचिन से बात करने को कहा।

मैंने कहा कि वह अब भी खेल रहा है लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि कम से कम उससे बात को करिये। शुक्ला ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, इसके बाद मैंने उससे बात की जब वो ढाका में खेल रहा था और उसने कहा कि वह अपने परिवार के साथ इस पर चर्चा करेगा। इसके बाद उसने मुझे फोन किया और कहा कि उसका परिवार इस विचार के खिलाफ नहीं है और ऐसा कैसे हो सकता है। इस तरह वह राज्य सभा का सदस्य बना। पिछले कुछ समय में तेंदुलकर को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की मांग ने भी काफी जोर पकड़ा है। शुक्ला ने कहा कि सरकार इस पर विचार कर सकती है क्योंकि तेंदुलकर संन्यास लेने जा रहा है।

उन्होंने कहा, पिछले दो तीन साल से इस तरह की मांग की जा रही है। लेकिन जब कोई खेल रहा हो तो ऐसा नहीं किया जा सकता क्योंकि कोई विवाद हो सकता है। अब वह संन्यास ले रहा है इसलिए हम कोशिश करेंगे कि उसे यह मिले। उम्मीद करते हैं कि समिति (इस पर फैसला करने वाली) और सरकार इस पर विचार करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 12, 2013, 21:06

comments powered by Disqus