Last Updated: Monday, October 7, 2013, 08:56
नई दिल्ली : क्रिकेट जगत में जब यह चर्चा चल रही कि आखिर सचिन तेंदुलकर कब तक क्रिकेट खेलते रहेंगे तब भारतीय टीम के पूर्व कोच जान राइट ने उम्मीद जतायी कि यह स्टार बल्लेबाज अभी कुछ और रिकार्ड बनाएगा। तेंदुलकर ने कल चैंपियन्स लीग टी20 में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलते हुए त्रिनिदाद एवं टोबैगो के खिलाफ अपनी 35 रन की पारी के दौरान क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 50,000 रन पूरे किये थे। ऐसा करने वाले वह दुनिया के 16वें बल्लेबाज हैं।
मुंबई के कोच राइट ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, हम सभी तेंदुलकर को लेकर रोमांचित हैं। यह बहुत अच्छा है कि वह 50,000 रन के मुकाम पर पहुंचे हैं। हो सकता है कि वह अभी कुछ और रिकार्ड बनाएं। यह जगजाहिर है कि राइट वह पहले शख्स थे जिन्होंने तेंदुलकर से कहा था कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक पूरा कर सकते हैं। राइट ने इस अवसर पर उस घटना को भी याद किया। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, हां मुझे हल्की सी याद है कि लंच के दौरान मैंने उनसे कहा था कि वह जिस गति से शतक बना रहे हैं उससे वह 100 शतक बना सकते हैं। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।
राइट ने कहा, कोई भी खिलाड़ी जब कोई उपलब्धि हासिल करता है तो खुशी होती है। फ्रेंचाइजी के तौर पर हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पास उन (तेंदुलकर) जैसा खिलाड़ी है। इस लिहाज से फाइनल बेहद खास है। न्यूजीलैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने उम्मीद जतायी कि खिलाड़ियों पर लगातार दो दिन मैच खेलने का असर नहीं पड़ेगा।
उन्होंने राजस्थान रायल्स के खिलाफ होने वाले फाइनल के बारे में कहा, हमने सेमीफाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया और खिलाड़ी नये मैच के लिये तैयार रहेंगे। हमारी टीम के लिये यह अच्छा है कि उसने यहां दो मैच खेले हैं और यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हो गयी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 6, 2013, 13:19