कई पीढ़ियों के लिये प्रेरणास्रोत हैं सचिन : गंभीर

कई पीढ़ियों के लिये प्रेरणास्रोत हैं सचिन : गंभीर

कई पीढ़ियों के लिये प्रेरणास्रोत हैं सचिन : गंभीर कोलकाता : स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के योगदान की प्रशंसा करते हुए सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई के इस स्टार ने कई पीढ़ियों को इस खेल से जुड़ने के लिये प्रेरित किया।

गंभीर ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट में सचिन के योगदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने हमें प्रेरित किया और वह अगली पीढ़ी के लिये भी प्रेरणास्रोत होंगे।’’

तेंदुलकर यहां ईडन गार्डन्स में अपना 199वां जबकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना 200वां टेस्ट मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। गंभीर से पूछा गया कि सचिन के साथ मैदान के अंदर और बाहर बिताये गये उनके यादगार पल कौन से हैं, उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की कई यादें है और वास्तव में किसी एक का जिक्र करना मुश्किल है।’’ (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 19:17

comments powered by Disqus