Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 19:34

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने कहा है कि वह सचिन को विदाई श्रृंखला में वेस्टइंडीज की अपेक्षा किसी कड़े प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलते देखना ज्यादा पसंद करते।
वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्लाइव लायड ने भी भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज दौरे पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। लायड ने कहा कि ऐसा लग रहा था जैसे वेस्टइंडीज टीम दोनों टेस्ट मैचों में नशे में थी।
बेदी ने मंगलवार को कहा कि वेस्टइंडीज का प्रदर्शन बहुत अव्यवस्थित था। वे किसी तरह की चुनौती नहीं खड़ी कर सके। मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी ही तरह अन्य लोग भी सचिन की विदाई श्रृंखला में इससे कठिन मुकाबला पसंद करते। मैं किसी कठिन प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ इस श्रृंखला को पसंद करता। इसी वर्ष दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 200वां टेस्ट मैच खेलने के बाद सचिन के क्रिकेट से संन्यास लेने की उम्मीद की जा रही थी, कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आनन-फानन में वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट श्रृंखला आयोजित कर सचिन की विदाई श्रृंखला उनके घरेलू मैदान पर निर्धारित कर दी।
सचिन ने अपनी अंतिम पारी में 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली, और उनके लाखों प्रशंसक उनकी इस पारी से अभिभूत थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 19:34