Last Updated: Friday, November 15, 2013, 10:48

मुंबई: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को मुम्बई क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टैंड में अपने परिवार के साथ बैठकर पिता के खेल का लुत्फ लिया था लेकिन दूसरे दिन वह बॉल ब्वॉय के रूप में अपने पिता का खेल करीब से देखते नजर आए। सचिन ने दूसरे दिन के पहले सत्र में जब अपना अर्धशतक पूरा किया तो अर्जुन सीमा रेखा के बाहर अपने दूसरे बॉल ब्वाय दोस्तों के साथ बैठे दिखे। गुरुवार को अर्जुन एमसीए स्टैंड में अपनी मां और दादी के साथ पिता की हौसलाअफजाई की थी।
अर्जुन मुम्बई की अंडर-15 टीम के सदस्य हैं। वह अपने पिता के साथ अक्सर भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में देखे जाते हैं। दूसरे टेस्ट की शुरुआत से एक दिन पहले अर्जुन ने पिता को नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास कराया था।
शुक्रवार को अपना अंतिम टेस्ट खेल रहे सचिन की बल्लेबाजी का लुत्फ लेने फिल्म अभिनेता रितिक रोशन भी वानखेड़े पहुंचे। वह आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री राजीव शुक्ला के साथ एमसीए स्टैंड में बैठे दिखे। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 15, 2013, 10:48