Last Updated: Tuesday, December 3, 2013, 13:56

चेन्नई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने सोमवार को कहा कि सचिन तेंदुलकर भारत के ‘भारत रत्न’ हैं और देश के इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए पूरी तरह से हकदार हैं।
गांगुली ने कहा, ‘‘सचिन भारत के भारत रत्न हैं। जब उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला तो मैं वहां (मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम) पर मौजूद था। इस शख्स ने 25 साल से यह किया है। वह इसके लिए (भारत रत्न) हर तरह से हकदार हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 3, 2013, 00:17