Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 12:42
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुम्बई: मुंबई के अंधेरी में एक होटल में सचिन तेंदुलकर की शानदार पार्टी रात भर चलती रही। पार्टी में खेल की दुनिया के साथ-साथ सिनेमा, राजनीति और उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। सचिन की इस पार्टी में बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन, आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव, अरशद वारसी, सोनू निगम जैसे कई दिग्गज मौजूद थे। शरद पवार और राज ठाकरे जैसे कद्दावर नेता भी मास्टर ब्लास्टर की पार्टी में मौजूद रहे।
लेकिन सचिन के बचपन के मित्र विनोद कांबली पार्टी में नहीं दिखे। यह चर्चा का विषय रहा कि कांबली पार्टी में क्यों नहीं आए। यह भी कहा जा रहा है कि सचिन ने विनोद कांबली को पार्टी में नहीं बुलाया इसलिए वह नहीं आए।
पार्टी में वेस्टइंडीज टीम के पूर्व खिलाड़ी एवं महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। गौरतलब है कि सचिन ने 16 नवंबर को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। सचिन ने अपना अंतिम एवं 200वां टेस्ट वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। भारत सरकार ने सचिन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया है।
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 09:45