सचिन को विदाई टेस्‍ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद । Sachin Tendulkar hopes perform better in farewell Test against West Indies

सचिन को विदाई टेस्‍ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद

सचिन को विदाई टेस्‍ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद लाहली (हरियाणा) : हरियाणा के खिलाफ अपने अंतिम घरेलू मैच में मुंबई को जीत दिलाने के बाद संन्यास ले रहे भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को कहा कि वह अब वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी विदाई टेस्ट श्रृंखला का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो छह नवंबर से कोलकाता में शुरू होगी।

तेंदुलकर अपने 24 साल के चमकदार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का समापन वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 से 18 नवंबर तक मुंबई में होने वाले 200वां टेस्ट की उपलब्धि से करेंगे।

तेंदुलकर ने मुंबई को हरियाणा पर चार विकेट की जीत दिलाने के बाद कहा कि यह अच्छी श्रृंखला होगी। वेस्टइंडीज की टीम काफी अच्छी टीम है, मैं अपने अंतिम दो टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाये हूं। मुझे उम्मीद है कि इसमें अच्छा क्रिकेट होगा और मैं अपने सभी प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाऊंगा। तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिये रणजी ट्राफी में अभ्‍यास में 175 गेंद में नाबाद 79 रन बनाये और मुंबई को चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरी पारी में 240 रन के लक्ष्य का पीछा कराकर जीत दिलाई।

उन्होंने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण विकेट था। इसमें गेंदबाजों के लिए काफी कुछ था लेकिन इस विकेट पर बल्लेबाजी करना शानदार रहा। गेंदबाजों को विकेट से मदद मिल रही थी इसलिये इस पर रन बनाना आसान नहीं था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 30, 2013, 14:34

comments powered by Disqus