Last Updated: Wednesday, November 13, 2013, 08:51

मुंबई : पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने सचिन तेंदुलकर की तारीफों के पुल बांधते हुए जल्द ही संन्यास लेने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज को ‘भगवान का संदेशवाहक’ करार दिया।
बेदी ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि तेंदुलकर भगवान का संदेशवाहक है जिन्हें इसलिए भेजा गया कि वे हमें सिखाएं कि खेल कैसे खेला जाता है। बेदी ने कहा कि तेंदुलकर का संन्यास ड्रेसिंग रूप में खालीपन पैदा कर देगा और विराट कोहली तथा रोहित शर्मा ने इस दिग्गज बल्लेबाज से काफी कुछ सीखा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 13, 2013, 08:51