Last Updated: Friday, October 25, 2013, 15:01

मुंबई : आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शान टैट ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को हमवतन रिकी पोंटिंग और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा से ऊपर आंका।
टैट ने कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट डेवलेपमेंट सेंटर के लांच के मौके पर पत्रकारों से कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम के साथ मेरा करियर काफी छोटा था। मैं भाग्यशाली था कि ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर के खिलाफ तथा रिकी पोंटिंग के साथ खेला। लेकिन मुझे लगता है कि सचिन इन दोनों से कहीं ज्यादा ऊपर हैं।
टैट ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ 2011 विश्व कप मैच में अंतिम बार तेंदुलकर का विकेट लेकर वह काफी खुश थे। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से 2011 विश्व कप में भारत के खिलाफ मेरा अंतिम मैच था। इसी में मैंने उन्हें अंतिम बार आऊट किया था। उन्होंने उस मैच में 50 रन बनाये थे और भारत ने हमें हराया था। लेकिन मेरे लिये उनका विकेट चटकाना हमेशा यादगार रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 25, 2013, 15:01