पूरे खेल जगत के रोल मॉडल हैं सचिन तेंदुलकर: गौतम गंभीर

पूरे खेल जगत के रोल मॉडल हैं सचिन तेंदुलकर: गौतम गंभीर

पूरे खेल जगत के रोल मॉडल हैं सचिन तेंदुलकर: गौतम गंभीरनई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने हाल में संन्यास लेने वाले सचिन तेंदुलकर को पूरे खेल जगत का रोल मॉडल करार देते हुए आज यहां कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में क्रीज पर बिताया गया समय इस दिग्गज बल्लेबाज के साथ उनका यादगार क्षण रहा। तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में अपना 200वां टेस्ट मैच खेलने के बाद संन्यास ले लिया था और गंभीर के शब्दों में उनकी विनम्रता उन्हें अन्य सभी से अलग बनाती है।

बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, मैं समझता हूं कि वह मेरे ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के रोल मॉडल हैं। वह बहुत विनम्र इंसान हैं और इसलिए वह सभी से हटकर हैं। गंभीर ने तेंदुलकर के साथ बिताये गये क्षणों को याद करते हुए कहा, मैंने उनके साथ कई यादगार पल बिताये। मैं इसमें विश्व कप की जीत को रखना चाहूंगा। हमने उनके लिये विश्व कप जीता था।

उन्होंने कहा, जहां तक उनके साथ क्रीज पर बिताये गये पलों की बात है तो मुझे केपटाउन की पारी की याद है जब हम लगभग पूरे दिन क्रीज पर रहे और हमने टीम को सबसे मुश्किल सत्र से बाहर निकाला था। वह दूसरे छोर पर थे और उनका साथ होना हमेशा की तरह अद्भुत अनुभव था।

गंभीर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जनवरी 2011 में केपटाउन में खेले गये तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की बात कर रहे थे। इस मैच में तेंदुलकर और गंभीर ने तीसरे विकेट के लिये 176 रन की साझेदारी की थी। यह वही मैच था जिसमें तेंदुलकर ने अपना आखिरी टेस्ट शतक (146 रन) बनाया था। गंभीर तब नर्वस नाइंटीज (93 रन) के शिकार बन गये थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 20, 2013, 17:50

comments powered by Disqus