भारतीय क्रिकेट के `सम्मान` और `कीर्तिमान पुरुष` हैं सचिन

भारतीय क्रिकेट के `सम्मान` और `कीर्तिमान पुरुष` हैं सचिन

भारतीय क्रिकेट के `सम्मान` और `कीर्तिमान पुरुष` हैं सचिननई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर सही मायने में भारतीय क्रिकेट के सम्मान और कीर्तिमान पुरुष हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के करियर में अनेक मान-सम्मान और अलंकरण हासिल किए। वह खेलों के माध्यम से राज्य सभा में आए और देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान तथा दूसरा सबसे बड़ा नागरिक अलंकरण हासिल किया। -सचिन को 2008 में उनकी उपलब्धियों के लिए देश के दूसरे सबसे बड़ा नागरिक अलंकरण-पद्म विभूषण से नवाजा गया।

-केंद्र सरकार ने 1997-98 में ही सचिन को देश के सबसे बड़े खेल सम्मान-राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा था।

-वर्ष 2001 में महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें प्रदेश के सबसे बड़े नागरिक अलंकरण-महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से नवाजा।

-वर्ष 1999 में सचिन पद्मश्री से नवाजे गए थे। उससे पहले 1994 में सचिन को अर्जुन पुरस्कार दिया गया था।

-वर्ष 2010 में सचिन को `विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड` पुरस्कार मिला था।

-2010 में ही आईसीसी ने सचिन को वर्ष के श्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी का सर गैरी सोबर्स ट्रॉफी प्रदान किया था।

-2010 में ही सचिन को एली पीपुल्स च्वाइस अवार्ड मिला था।

-सचिन ने 2009, 2010 और 2011 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट इलेवन में जगह बनाई।

-वह 2004, 2007 और 2010 में आईसीसी वर्ल्ड ओडीआई इलेवन का हिस्सा रहे।

-1997 में सचिन को विजडन क्रिकेटर ऑफ द इअर चुना गया।

-2003 में सचिन विश्व कप के सबसे अच्छे खिलाड़ी रहे।

-2005 में सचिन को राजीव गांधी पुरस्कार से नवाजा गया।

-2011 में सचिन को कैस्ट्राल इंडियन क्रिकेटर ऑफ द इअर अवार्ड से नवाजा गया।

-2011 में ही सचिन को बीसीसीआई क्रिकेटर ऑफ द इअर से नवाजा गया।

-2010 में सचिन को भारतीय वायु सेना ने मानद ग्रुप कैप्टन नियुक्त किया।

-2012 में सचिन को विजडन इंडिया आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड दिया गया।

-2012 में ही सचिन को आस्ट्रेलिया सरकार ने ऑनरेरी मेम्बर ऑफ द आर्डर ऑफ आस्ट्रेलिया से नवाजा।

सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। अगले महीने वेस्टइंडीज के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के बाद सचिन अपने 24 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर को विराम देंगे। इन 24 साल में सचिन ने अनेक कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। उन्होंने इतने सारे रिकार्ड अपने नाम किए कि एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें `कीर्तिमान पुरुष` या फिर `रिकार्ड पुरुष` कहा जाने लगा।

सचिन के नाम दर्ज कुछ प्रमुख रिकार्ड:

-सर्वाधिक 198 टेस्ट (यह आंकड़ा 200 तक पहुंचेगा), सचिन ने अपना पहला टेस्ट 15 नवम्बर, 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेला और अंतिम टेस्ट सम्भवत: मुम्बई में 15 नवम्बर, 2013 को वेस्टइंडीज के साथ खेलेंगे।

-सर्वाधिक 463 एकदिवसीय मैच, सचिन ने अपना पहला एकदिवसीय मैच 18 दिसम्बर, 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ गुजरावाला में खेला। अंतिम एकदिवसीय मैच 18 मार्च, 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में खेला।

-टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 15,837 रन (यह अंतिम आंकड़ा नहीं है), टेस्ट मैचों में सचिन के नाम 67 अर्धशतक और 115 कैच भी दर्ज हैं।

-एकदिवसीट मैचों में सर्वाधिक 18,426 रन, एकदिवससीय मैचों में सचिन के नाम 96 अर्धशतक और 140 कैच हैं।

-टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 51 शतक, सचिन का सर्वाधिक व्यक्तिगत योग नाबाद 248 रन है।

-एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक 49 शतक, एकिदवसीय मैचों में सचिन का सर्वाधिक व्यक्तिगत योग नाबाद 200 रन है।

-एकदिवसीय मैच में सबसे पहले 200 रनों का व्यक्तिगत आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज

-प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में 50,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय

-आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में सर्वाधिक छह शतक लगाने वाले बल्लेबाज

-आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में 2000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज

-एक कैलेंडर वर्ष (1998) में सर्वाधिक 1894 एकदिवसीय रनों का रिकार्ड। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 10, 2013, 19:21

comments powered by Disqus