Last Updated: Monday, February 17, 2014, 21:33
नई दिल्ली : भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो..20 क्रिकेटर आफ द जेनरेशन’ पुरस्कार के लिए नामित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। इस क्रिकेट न्यूज वेबसाइट ने सोमवार को अपने सातवें वार्षिक पुरस्कारों में दो और वर्ग जोड़ने की घोषणा की।
दो नए विशेष पुरस्कार ‘क्रिकेटर आफ द जेनरेशन’ और ‘कंट्रीब्यूशन टू क्रिकेट’ होंगे। पहले यह पुरस्कार छह वर्गों में दिया जाता था।
तेंदुलकर और सहवाग के अलावा वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, श्रीलंका के मुथया मुरलीधरन, आस्ट्रेलिया के शेन वार्न और दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस भी इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं।
ईएसपीएनक्रिइंफो की 20वी वषर्गांठ के जश्न के समापन के मौके पर मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों तथा प्रमुख खेल लेखकों की 50 सदस्यीय जूरी पिछले 20 साल के सबसे शानदार खिलाड़ी को चुनेगी जिसे यह पुरस्कार दिया जाएगा।
विजेता को रेनाल्ड आटोमोबाइल की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। वेबसाइट ने पिछले महीने वाषिर्क ईएसपीएनक्रिकइंफो पुरस्कार के नामित खिलाड़ियों की घोषणा की थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 17, 2014, 21:33