‘मंकीगेट’ पर मेरी किताब हकीकत बयां करेगी : कुंबले

‘मंकीगेट’ पर मेरी किताब हकीकत बयां करेगी : कुंबले

‘मंकीगेट’ पर मेरी किताब हकीकत बयां करेगी : कुंबले बैंगलुरू : पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने ‘मंकीगेट’ विवाद में सचिन तेंदुलकर की भूमिका पर रिकी पोंटिंग की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को इस घटना पर उनके विचार जानने के लिये उनकी किताब का इंतजार करना चाहिए। पोंटिंग ने अपने संस्मरण ‘ द क्लोज आफ प्ले ’ में कहा कि उन्हें समझ में नहीं आया कि अपील पर सुनवाई के दौरान तेंदुलकर ने हरभजन का साथ क्यों दिया जबकि जब मैच रैफरी माइक प्रोक्टर ने हरफनमौला एंड्रयू साइमंड्स पर कथित नस्लीय टिप्पणी के लिये शुरू में हरभजन को निलंबित किया था तब वह चुप रहे थे।

आस्ट्रेलिया के उस दौरे में भारतीय टीम के कप्तान रहे कुंबले ने पत्रकारों से कहा कि उसके बाद काफी बातें कही गयी हैं। उस घटना को पांच साल हो गये हैं। मैं अब उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। आगे बढ़ना महत्वपूर्ण है। हम सब उससे आगे निकल चुके हैं। यदि आप वास्तव में जानना चाहते हैं कि क्या हुआ था तो आपको मेरी किताब का इंतजार करना होगा।

आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और प्रशासक अपनी आत्मकथाओं में भारतीय क्रिकेटरों और प्रशासकों को निशाना बनाते रहे हैं। कुंबले ने कहा कि किताब लिखना बुरा विचार नहीं है क्योंकि उन्होंने अब क्रिकेट प्रशासन का हिस्सा नहीं बनने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अब मैंने घोषणा की है कि मैं प्रशासन का हिस्सा नहीं रहूंगा। मेरे पास किताब लिखने के लिये समय होगा। जब तक किताब आती है इंतजार करो। (एजेंसी )

First Published: Friday, October 18, 2013, 19:00

comments powered by Disqus