Last Updated: Friday, November 15, 2013, 17:59

मुंबई : मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की 74 रन की विदाई पारी के बाद चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा के शतक से भारत ने शुक्रवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में पहली पारी में 313 रन की विशाल बढ़त हासिल कर क्लीन स्वीप की ओर कदम बढ़ा दिये।
तेंदुलकर के लाखों प्रशंसक उनकी अंतिम पारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो सुबह बीती रात 38 रन के स्कोर पर मैदान पर उतरे। यह 40 वर्षीय महान बल्लेबाज सुबह ‘पाजीटिव फ्रेम’ में दिख रहा था और उन्होंने लाजवाब शाट जमाकर खचाखच भरे वानखेड़े स्टेडियम को प्रसन्न कर दिया।
लेकिन यह चैम्पियन बल्लेबाज अपने विदाई मैच में शतक जमाने से चूक गया लेकिन भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (नाबाद 111 रन) के लगातार दूसरे सैकड़े और चेतेश्वर पुजारा के 113 रन से पहली पारी में 495 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर 313 रन की बढ़त बनायी।
स्पिनर शेन शिलिंगफोर्ड वेस्टइंडीज के लिये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे, जिन्होंने 43 ओवर में 179 रन देकर पांच विकेट हासिल किये। नरसिंह देवनारायण ने दो विकेट प्राप्त किये।
स्टंप तक वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 43 रन पर तीन विकेट खोकर जूझ रही थी और वह अब भी 270 रन से पिछड़ रही है, उसके सात विकेट बाकी हैं। मैच के अभी तीन दिन बाकी हैं, मेहमान टीम को मैच बचाने क लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।
लेकिन दूसरे दिन तेंदुलकर ही आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्होंने अपनी पारी में कुछ ट्रेडमार्क शाट लगाये जिससे दर्शक और कई वीवीआईपी काफी खुश हुए जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, राज्य के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और बालीवुड सुपरस्टार आमिर खान और रितिक रोशन शामिल थे।
जब तेंदुलकर वेस्टइंडीज के गेंदबाज देवनारायण की गेंद पर पहली स्लिप में डेरेन सैमी को कैच देकर आउट हुए तो पूरा स्टेडियम खामोश हो गया। लेकिन जल्द ही दर्शकों ने खुद को संभाला और तेंदुलकर का खड़े होकर अभिवादन किया। तेंदुलकर के विदाई मैच में हालांकि पुजारा और रोहित के शतक फीके पड़ गये।
रोहित ने 11वें नंबर के खिलाड़ी मोहम्मद शमी (11) के साथ मिलकर 80 रन जोड़कर अपना शतक तो पूरा किया ही, भारत को विशाल बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभायी।
तेंदुलकर ने 38 रन से शुरुआत की और आज 68 मिनट तक क्रीज पर टिके। उन्होंने 118 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में 12 चौके जड़े जो क्लासिक शाट थे।
उन्होंने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिये 148 रन जोड़े, जिन्होंने अपने पांचवें टेस्ट शतक में 167 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके लगाये। रोहित ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 127 गेंद में 11 चौके और तीन छक्के लगाये।
अपने मैदान पर पहला टेस्ट खेल रहे रोहित ने दिखाया कि पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ किस तरह बल्लेबाजी की जानी चाहिए और लगातार दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। उन्हें 85 रन पर जीवनदान मिला था, जब डीप में शेन शिलिंगफोर्ड उनका कैच नहीं लपक सके।
शमी तब बल्लेबाजी करने उतरे जब रोहित 46 रन पर थे और इन दोनों ने अंतिम विकेट के लिये 80 रन की साझेदारी निभायी। रोहित ने मालरेन सैमुअल्स की गेंद पर लांग आन पर छक्का जड़कर अपना सैकड़ा पूरा किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 15, 2013, 17:55