सचिन तेंदुलकर के कांग्रेस का प्रचार करने की खबरें भ्रामक: शुक्ला

सचिन तेंदुलकर के कांग्रेस का प्रचार करने की खबरें भ्रामक: शुक्ला

सचिन तेंदुलकर के कांग्रेस का प्रचार करने की खबरें भ्रामक: शुक्लाकानपुर : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार संबंधी खबरों का बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने खंडन करते हुए इन्हें निराधार करार दिया है। शुक्ला ने कहा, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अभी क्रिकेट खेल रहे हैं। अभी वे रणजी मैच खेल रहे हैं और इसके बाद अंतरराष्ट्रीय मैच में भी खेलेंगे इसलिए उनके विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार की खबरें पूरी तरह से बेमानी हैं। उनसे पूछा गया कि ऐसी खबरें मीडिया में आई थी कि तेंदुलकर मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे।

शुक्ला ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा, ऐसी खबरें पूरी तरह से भ्रामक हैं और सचिन के प्रचार की बात करना बेमानी है। उन्होंने कहा, सचिन को अभी कई मैच खेलने हैं इसलिए वो चुनाव प्रचार के लिए समय कहां से निकाल सकते हैं। तेंदुलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला के दौरान मुंबई में अपने करियर का 200वां और अंतिम टेस्ट खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला की तैयारी के लिए वह आज से लाहली में मेजबान हरियाणा के खिलाफ रणजी मैच भी खेल रहे हैं जो मुंबई की ओर से उनका अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच होगा।

शुक्ला से पूछा गया क्या भविष्य में तेंदुलकर का्रंग्रेस की तरफ से प्रचार करेंगे तो उन्होंने कहा, अभी इसके बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। सचिन देश के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं और रिटायरमेंट के बाद जो उनकी मर्जी होगी वो करेंगे। इसमें हमारा कोई दखल नहीं होगा। कानपुर में वेस्टइंडीज के खिलाफ संभावित अंतिम वनडे के बारे में पूछे जाने पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की टीम 29 अक्टूबर को ग्रीन पार्क का निरीक्षण करेगी और उसके बाद ही मैच पर कोई फैसला किया जाएगा। उन्होंने हालांकि कानपुर में मैच के आयोजन की पूरी उम्मीद जताई। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 27, 2013, 14:39

comments powered by Disqus