200वां टेस्ट खेलकर सचिन लेंगे क्रिकेट से संन्यास, क्रिकेट के दिग्गजों ने बताया ऐतिहासिक पल

200वां टेस्ट खेलकर सचिन लेंगे क्रिकेट से संन्यास, क्रिकेट के दिग्गजों ने बताया ऐतिहासिक पल

200वां टेस्ट खेलकर सचिन लेंगे क्रिकेट से संन्यास, क्रिकेट के दिग्गजों ने बताया ऐतिहासिक पलमुम्बई: विश्व क्रिकेट को भारत की सबसे महान देन सचिन तेंदुलकर ने अगले महीने अपने 24 साल के ओजस्वी करियर को विराम देने का फैसला किया है। सचिन ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के माध्यम से घोषणा की कि वह अपने 200वें टेस्ट मैच के बाद सन्यास ले लेंगे। भारत और वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीमों के बीच अगले महीने दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जानी है। दूसरा टेस्ट मैच 14 नवम्बर से मुंबई में खेला जाना है। इसी मैच के बाद सन्यास लेंगे सचिन। इस श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच 6 नवबर से खेला जाना है। इसके आयोजन स्थल के नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है।

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने सचिन की ओर से एक बयान जारी किया, जिसमें इस बात का उल्लेख है कि वह 200वें टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। सचिन एकदिवसीय मैचों से बीते साल दिसंबर में सन्यास ले चुके हैं। उन्होंने हाल ही में समाप्त चैम्पियंस लीग के साथ ही पेशेवर ट्वेंटी-20 क्रिकेट से भी सन्यास की घोषणा की थी।

बीसीसीआई द्वारा जारी सचिन के बयान में कहा गया है कि मैंने जीवन में देश के लिए खेलने का सपना पाला था। बीते 24 साल से मैं हर दिन इस सपने को जी रहा हूं। मेरे लिए क्रिकेट के बगैर रहना नामुमकिन सा लगता है क्योंकि 11 साल की उम्र से मैं इस खेल के साथ रचा-बसा हूं। देश के लिए खेलना मेरे लिए महान सम्मान की बात है। मैं अपने घरेलू मैदान पर 200वां टेस्ट मैच खेलते हुए इस महान खेल को अलविदा कहना चाहता हूं।

सचिन ने कहा कि बीते सालों में मेरा साथ देने के लिए मैं बीसीसीआई को धन्यवाद कहना चाहता हूं। साथ ही मैं अपने परिवार को उसके संयम और मेरी भावना को समझने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। सबसे बाद में और सबसे अधिक दिल से मैं अपने प्रशंसकों को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने लगातार अपनी प्राथर्नाओं और हौसलाअफजाई से मुझे अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करनी की क्षमता और शक्ति प्रदान की। बीसीसीआई प्रमुख एन. श्रीनिवासन ने अपने बयान में कहा कि सचिन निसंदेह भारत के महानतम क्रिकेट स्टार हैं।

श्रीनिवासन ने कहा कि सचिन जब से बुची बाबू क्रिकेट खेलने चेन्नई आया करते थे, तब से ही मैं उनका प्रशंसक रहा हूं। वह बिना संदेह भारत के महानतन क्रिकेट स्टार हैं। सचिन को तो विश्व की महानतम खेल हस्तियों में शुमार किया जाना चाहिए। वह सही मायने मे भारतीय क्रिकेट के दूत हैं। सचिन की तरह किसी ने क्रिकेट की सेवा नहीं की है। वह हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं, हालांकि हम में से अधिकांश लोग सचिन के बिना भारतीय क्रिकेट की कल्पना नहीं कर सकते। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 10, 2013, 16:03

comments powered by Disqus