Last Updated: Monday, January 20, 2014, 13:06

नई दिल्ली : दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर खेल परिधान बनाने वाली एक कंपनी की पहल पर परवेज रसूल और उन्मुक्त चंद सहित 11 उदीयमान खिलाड़ियों को खेल के गुर सिखाएंगे। उक्त कंपनी पहले ही विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना से अनुबंध कर चुका है और उसने कुछ अन्य खिलाड़ियों को खुद से जोड़ा है।
तेंदुलकर ने टीम एडिडास में नए खिलाड़ियों उन्मुक्त चंद, परवेज रसूल, विजय जोल, मनन वोहरा, मनप्रीत जुनेजा, रस कलारिया, चिराग खुराना, आकाशदीप नाथ, विकास मिश्रा, सरफराज खान और अपराजित बाबा का स्वागत किया है। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेंदुलकर ने कहा कि यह इस खेल के उदीयमान खिलाड़ियों का सहयोग करने के लिये एडिडास की अच्छी पहल है। इन प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों का मेंटर बनने से पहले मुझे खेल को कुछ वापस देने का मौका मिलेगा।
इक्कीस वर्षीय उन्मुक्त भारत की 2012 की विश्व चैंपियन अंडर-19 टीम के कप्तान थे। रसूल जम्मू कश्मीर के पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाई। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 20, 2014, 13:06