सचिन तेंदुलकर आज रणजी में खेलेंगे अपनी आखिरी पारी । Sachin Tendulkar will play his last innings in Ranji trophy today

सचिन तेंदुलकर आज रणजी में खेलेंगे अपनी आखिरी पारी

सचिन तेंदुलकर आज रणजी में खेलेंगे अपनी आखिरी पारी ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

लाहली (हरियाणा) : सचिन तेंदुलकर बुधवार को यहां रणजी क्रिकेट मैच में अपनी आखिरी पारी खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे। गौर हो कि सचिन वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली अपनी विदाई टेस्ट श्रृंखला की अच्छी तैयारी करते हुए मंगलवार को यहां हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन नाबाद अर्धशतक जड़कर मुंबई की जीत की उम्मीदों को जीवंत रखा है। आज वह अपनी पारी को आगे बढ़ाकर रणजी क्रिकेट की आखिरी पारी को अंजाम देंगे।

रणजी ट्राफी में अपनी आखिरी पारी खेल रहे तेंदुलकर तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 55 रन बनाकर खेल रहे थे, जिससे मुंबई ने 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट पर 201 रन बना लिए हैं। गत चैम्पियन मुंबई को बुधवार को मैच के अंतिम दिन जीत के लिए 39 रन की दरकार है जबकि उसके चार विकेट शेष हैं। दूसरे छोर पर धवल कुलकर्णी छह रन बनाकर तेंदुलकर का साथ निभा रहे हैं।

इससे पहले हरियाणा की टीम आज नौ विकेट पर 224 रन से आगे खेलने उतरी और उसने दूसरी पारी में 241 रन बनाए। इसके बाद तेंदुलकर छाए रहे और उन्होंने धर्यपूर्ण लेकिन दबदबे वाली पारी खेली। अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 200वां टेस्ट खेलने के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेंदुलकर अब तक 122 गेंद का सामना कर चुके हैं और उन्होंने चार चौके जड़े हैं। तेंदुलकर ने कुछ आकर्षक शाट खेले। आफ स्पिनर आशीष हुड्डा पर जब उन्होंने कवर में चौका जड़ा तो दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।

लगभग पूरे दिन मैदान पर ‘सचिन, सचिन’ के नारे गूंजते रहे और इस महान बल्लेबाज ने अपना 115वां प्रथम श्रेणी अर्धशतक जड़कर अपने प्रशसंकों को निराश नहीं किया।

First Published: Wednesday, October 30, 2013, 09:34

comments powered by Disqus