Last Updated: Friday, November 15, 2013, 10:48
ज़ी मीडिया ब्यूरोLIVE SCORECARD» |
LIVE COMMENTARY» मुंबई : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में 118 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि दर्शकों को सचिन ने निराश नहीं किया और टीनो बेस्ट की गेंद पर चौके के साथ अपने करियर का 68वां अर्धशतक लगाकर करोड़ों प्रशंसकों को तोहफा दिया, लेकिन हाफ सेंचुरी के बाद दर्शक सचिन से शतकीय पारी की उम्मीद लगा रहे थे।
सचिन वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 38 रनों के साथ बल्लेबाजी करने आए सचिन 74 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने शेन शिलिंगफोर्ड द्वारा फेंके गए दिन के दूसरे ओवर में दो चौके लगाए और अर्धशतक के करीब पहुंचे।
इसके बाद हालांकि उनके और बेस्ट के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। एक मौके पर बेस्ट ने सचिन को लेकर जबरदस्त अपील की लेकिन अम्पायर ने उसे खारिज कर दिया। बेस्ट ने अपने आठवें ओवर मे दो बाउंसरो से सचिन का स्वागत किया लेकिन इसी ओवर में सचिन ने स्ट्रेट ड्राइव पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह सचिन के करियर का 68वां अर्धशतक था।
सचिन ने 91 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। वह 105 मिनट से विकेट पर हैं। अपने आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे सचिन के अर्धशतक पूरा करते ही दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया था।
सचिन के शतक की उम्मीद में सुबह से वानखेड़े के बाहर लम्बी कतारें लगी थीं। हर कोई सचिन से बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठा था। पहले दिन की तुलना में दर्शकों में आज जबरदस्त उत्साह था। इसका कारण सचिन ही थे, जो दिन की शुरुआत से ही बल्लेबाजी के लिए आने वाले थे।
First Published: Friday, November 15, 2013, 08:53