लार्ड्स की 200वीं सालगिरह पर सचिन के साथ खेलेंगे लारा

लार्ड्स की 200वीं सालगिरह पर सचिन के साथ खेलेंगे लारा

मैनचेस्टर : वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा पांच जुलाई को लार्ड्स की 200वीं सालगिरह पर एमसीसी और शेष विश्व एकादश के बीच होने वाले मैच में सचिन तेंदुलकर के साथ खेलेंगे। लारा और सचिन एमसीसी टीम में होंगे जबकि आस्ट्रेलिया के आरोन फिंच, शेन वार्न और एडम गिलक्रिस्ट भी यह मैच खेलेंगे।

आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल और पूर्व टेस्ट विकेटकीपर क्रिस रीड एमसीसी टीम में होंगे। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली एमसीसी टीम में राहुल द्रविड़, पाकिस्तान के सईद अजमल और आस्ट्रेलिया के ब्रेट ली होंगे।

टीमें:- (एमसीसी) सचिन तेंदुलकर (कप्तान), सईद अजमल, शिवनारायण चंद्रपाल, राहुल द्रविड़, आरोन फिंच, उमर गुल, ब्रायन लारा, ब्रेट ली, क्रिस रीड, शान टैट, डेनियल विटोरी

शेष विश्व एकादश:- शेन वार्न (कप्तान), शाहिद अफरीदी, टिनो बेस्ट, पाल कोलिंगवुड, एडम गिलक्रिस्ट, तामिम इकबाल, मुथया मुरलीधरन, केविन पीटरसन, वीरेंद्र सहवाग, पीटर सिडल, युवराज सिंह।
(एजेंसी)


First Published: Thursday, May 29, 2014, 00:30

comments powered by Disqus