Last Updated: Thursday, November 14, 2013, 18:26

नई दिल्ली : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए गुरुवार का दिन चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर में निराशाजनक रहा। स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल महिला एकल के दूसरे राउंड में जबकि पी कश्यप पुरूष एकल स्पर्धा में हारकर बाहर हो गए।
साइना को चीन की गैर वरीय सुन यु से 21-16, 15-21, 17-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि अरूंधती पंटावणे को चीन की तीसरी वरीय वांग यिहान से 13-21, 10-21 से पराजय मिली। कश्यप को जापान के केंतो मोमोता ने 21-11, 21-12 से मात दी। महिला एकल में सुन अब क्वार्टरफाइनल में हमवतन और शीर्ष वरीय ली जुरेई से भिड़ेंगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 14, 2013, 18:26