ऑल इंग्लैंड के क्वार्टर फाइनल से साइना नेहवाल आउट

ऑल इंग्लैंड के क्वार्टर फाइनल से साइना नेहवाल आउट

बर्मिंघम : स्टार खिलाड़ी साहना नेहवाल के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में हारने के साथ ही भारत का आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में अभियान भी समाप्त हो गया। सातवीं वरीयता प्राप्त साइना कल रात क्वार्टर फाइनल मैच में चीन की चौथी वरीय शिजियान वांग से सीधे गेम में 17-21, 10-21 से हार गयी। यह मैच 43 मिनट तक चला।

सेमीफाइनल में वांग का मुकाबला हमवतन और दूसरी वरीयता प्राप्त यिहान वांग से होगा जिन्होंने कारिया की याने जु बेई को एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 21-8, 21-13 से हराया। भारतीय खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। केवल साइना ही क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी। महिला एकल में दूसरी भारतीय खिलाड़ी पी वी सिंधु पहले दौर में ही चीन के सुन यू से हार गयी थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 8, 2014, 12:36

comments powered by Disqus