Last Updated: Wednesday, April 2, 2014, 22:47

नई दिल्ली : भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आस्ट्रिया की सिमोन प्रुश पर सीधे गेम में जीत दर्ज करके आज यहां इंडिया ओपन बैडमिंटन सुपर सीरीज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया जबकि पुरूष एकल में पी. कश्यप उलटफेर करने में सफल रहे। स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू और के श्रीकांत को हालांकि पहले दौर में ही शिकस्त का सामना करना पड़ा।
आठवीं वरीय साइना ने सिरी फोर्ट खेल परिसर में महिला एकल के पहले दौर में सिमोन के खिलाफ 25 मिनट में 21-7, 21-9 से आसान जीत दर्ज की लेकिन सिंधू को चीन की दूसरी शिजियान वैंग के हाथों 15-21, 21-12, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। साइना अगले दौर में थाईलैंड की नात्चा सेंगचोते से भिड़ेंगी जिन्होंने न्यूजीलैंड की अन्ना रेंकिन को 21-13, 21-15 से हराया। पुरूष एकल में दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप ने उलटफेर करते हुए अपने से बेहतर रैंकिंग वाले छठे वरीय चीन के झेंगमिंग वैंग को तीन गेम तक चले मुकाबले में एक घंटे में 21-12, 17-21, 21-12 से हराया।
लंदन ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे कश्यप अगले दौर में हमवतन भारतीय आरएमवी गुरूसाईदत्त से भिड़ेंगे जिन्होंने चीनी ताइपे के टिएन चेन चाउ को 17-21, 21-16 21-17 से हराया। हाल में मलेशिया ओपन के फाइनल में पहुंचे सौरभ वर्मा ने रूस के व्लादिमीर इवानोव को 21-16, 17-21, 21-14 से शिकस्त दी लेकिन भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी 22वें नंबर के के श्रीकांत को जापान के ताकुमा उएदा के हाथों 18-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी की स्टार जोड़ी ने चलादचलम चयानित और पीराया मुनकितामोर्न की थाईलैंड की जोड़ी को 21-19, 17-21, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
शिजियान के खिलाफ पिछले तीन मैचों में जीत दर्ज करने वाली सिंधू आज बिलकुल भी लय में नहीं दिखी। उनके स्मैश दमदार नहीं थे जबकि उन्होंने कई शाट बाहर मारे। इसके अलावा नेट पर भी वह मजबूत खेल नहीं दिखा पाई। सिंधू ने मैच के पहले दो अंक बनाए लेकिन शिजियान ने लगातार पांच अंक जीतकर 5-2 की बढ़त हासिल कर ली और फिर इसे 11-7 तक पहुंचाया। चीन की दूसरी वरीय खिलाड़ी ने 13-11 के स्कोर पर लगातार चार अंक के साथ 17-11 की बढ़त हासिल की और फिर सिंधू ने एक गेम प्वाइंट बचाया लेकिन उन्होंने अपना अगला शाट जब बाहर मारा तो शिजियान ने पहला गेम जीत लिया।
दूसरे गेम में काफी संघर्ष देखने को मिला। सिंधू ने 11-9 की बढ़त बनाई जिसे उन्होंने 16-11 तक पहुंचाया। इस बीच सिंधू ने 16-12 के स्कोर पर लगातार पांच अंक के साथ गेम जीतकर बराबरी हासिल कर ली। निर्णायक गेम में शिजियान का दबदबा देखने को मिला। चीन की खिलाड़ी ने 4-4 के स्कोर पर लगातार 12 लगातार अंक के साथ 16-4 की बढ़त बनाई और फिर उन्हें गेम और मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई।
सिंधू ने मैच के बाद कहा, ‘मैंने काफी गलतियां की जिसका खामियाजा मुझे भुगतना पड़ा। लंबी रैली में मैंने अच्छा प्रदर्शन लेकिन अहम लम्हों पर मेरे शाट बाहर चले गए जिससे मैंने वह अंक गंवा दिए जो मुझे मिलने चाहिए थे।’ सिंधु ने कहा, ‘तीसरे गेम में भी मैं 3-0 से आगे चल रही थी लेकिन इसके बाद मैंने लगातार अंक गंवा दिए। मैं नर्वस नहीं थी लेकिन अहम मौकों पर गलतियां कर गई।’
दूसरी तरफ शिजियान ने कहा कि सिंधू के खिलाफ पिछले तीन मैच हारने के बाद उन पर कोई दबाव नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं था। मैं अपना शत प्रतिशत देने की रणनीति के साथ उतरी थी और संघर्ष करने के लिए पूरी तरह से तैयार थी।’ कश्यप ने चीन के झेंगमिंग के खिलाफ आक्रामक शुरूआत की और पहला गेम 5-5 के स्कोर पर लगातार पांच अंक के साथ 10-5 की बढ़त बनाई और फिर आसानी से गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन झेंगमिंग कुछ जोखिम लेते हुए इसे जीतने में सफल रहे जिससे मुकाबला तीसरे और निर्णायक गेम में खिंच गया।
निर्णायक गेम में शुरू से ही कश्यप हावी रहे और उन्होंने इसे आसानी से जीतते हुए गेम और मैच अपने नाम कर लिया। कश्यप ने मैच के बाद कहा, ‘मैं गुरूवार को ही यहां आ गया था जबकि अन्य खिलाड़ी रविवार को आए जिसका मुझे फायदा मिला और मैं कोर्ट और हालात से सामंजस्य बैठाने में सफल रहा। पिछले साल मुझे तौफीक हिदायत के खिलाफ काफी परेशानी हुई थी इसलिए मैंने इस बार जल्दी आने का फैसला किया।’ उन्होंने कहा, ‘आज मैंने उसे कोई मौका नहीं दिया। वह मेरे शाट को काफी
अच्छी तरह समझ रहा था लेकिन इसके बावजूद मैं दबदबा बनाने में सफल रहा। मैं पिछले दो मुकाबलों में उससे हार गया था लेकिन आज की जीत संतोषजनक रही।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 20:09