Last Updated: Sunday, January 26, 2014, 17:14

लखनऊ : शीर्ष वरीय सायना नेहवाल ने दूसरी वरीय पी. वी. सिंधु को मात देकर इंडिया ग्रांप्री गोल्ड का महिला एकल खिताब हासिल कर लिया। जून, 2012 में थाईलैंड ओपन ग्रांप्री गोल्ड जीतने के बाद सायना ने पहली खिताबी जीत हासिल की। बाबू बनारसी दास इनडोर स्टेडियम में रविवार को हुए बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबले में नौंवी विश्व वरीयता प्राप्त सायना ने सिंधु को 40 मिनट में 21-14, 21-17 से मात दे दी।
ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता सायना ने पहले गेम में 11वीं विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु को एकतरफा मुकाबले में हराया। सायना ने पहले गेम में शुरू से बढ़त बनाए रखा, तथा सिंधु को एक बार भी आगे नहीं निकलने दिया।
दूसरे गेम में हालांकि सिंधु ने शुरुआती अंक हासिल करने में सफलता पा ली, लेकिन सायना ने एकबार फिर सिंधु को पछाड़ते हुए दूसरे गेम में भी सिंधु को मात दे दी।
सायना और सिंधु के बीच विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के किसी टूर्नामेंट में यह पहली भिड़ंत थी। इससे पहले बीते वर्ष पहले इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) में भी दोनों खिलाड़ी दो बार एकदूसरे का सामना कर चुकी हैं, जिसमें सायना दोनों ही बार विजेता रही थीं।
इस जीत के साथ ही सायना ने डेढ़ वर्षो से चले आ रहे खिताबी सूखे को समाप्त किया। लगातार खराब फॉर्म से जूझ रही सायना विश्व रैंकिंग में भी पिछले सप्ताह नौवें स्थान पर फिसल गईं, लेकिन इस जीत के जरिए अगले सप्ताह आने वाली बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में उन्हें लाभ मिल सकता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 26, 2014, 17:14