Last Updated: Thursday, December 19, 2013, 19:12

नई दिल्ली : भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने से नाकाम रहने के कारण विश्व बैडमिंटन की ताजा रैंकिंग में दो पायदान नीचे आठवें स्थान पर खिसक गयी। यह 23 वर्षीय भारतीय स्टार पिछली बार सुपर सीरीज के फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन इस बार कुआलालम्पुर में वह नाकआउट में प्रवेश करने में नाकाम रही।
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना के अब 60830 अंक हैं और यदि वह अगले साल के शुरू में कोरिया ओपन में भाग नहीं लेती हैं तो उनकी रैंकिंग तालिका में और नीचे खिसक जाएगी। फिटनेस कारणों से उनके कोरिया ओपन में खेलने की संभावना कम है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 19, 2013, 19:12