Last Updated: Friday, December 13, 2013, 18:26

कुआलालंपुर : लगातार दो शिकस्त के बाद भारत की दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल ने शुक्रवार को यहां बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज बैडमिंटन फाइनल्स के ग्रुप बी के अपने अंतिम मैच में कोरिया की युन जू बेई को कड़े मुकाबले में हराया।
भारत की 23 वर्षीय साइना ने कुआलालंपुर बैडमिंटन स्टेडियम में एक घंटे चले मुकाबले में जू बेई को 21-11, 17-21, 21-13 से हराया। इससे पहले साइना को जपान की मिनात्सु मितानी और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की ली शुएरूई के हाथों अपने पहले दो ग्रुप बी मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
आज की जीत के बावजूद हालांकि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना के अगले दौर में जगह बनाने की संभावना नहीं के बराबर है। साइना को अगले दौर में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत रखने के लिए आज जू बेई को सीधे गेम में हराने की जरूरत थी।
लेकन अब अगर शुएरूई मितानी को आज होने वाले अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में सीधे गेम में भी हरा देती है तो भी साइना, जू बेई और मितानी के बीच त्रिकोणीय टाई हो जाएगा। टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक ऐसी स्थिति में ग्रुप बी के उप विजेता का फैसला दोनों के जीते और हारे हुए गेम के अंतर से होगा। ऐसी स्थिति में साइना के आगे बढ़ने की संभावना नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 13, 2013, 18:26