Last Updated: Friday, April 4, 2014, 17:57
नई दिल्ली : ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और आठवीं वरीय भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल एक बार फिर चीन की पूर्व विश्व चैम्पियन यिहान वैंग की पहेली को सुलझाने में नाकाम रही और महिला एकल क्वार्टर फाइनल में सीधे गेमों में हार के साथ इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
दुनिया की आठवें नंबर की भारतीय खिलाड़ी को चीन की तीसरी वरीय यिहान के खिलाफ 39 मिनट में 16-21, 14-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जो दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ नौ मैचों में उनकी आठवीं हार है। साइना ने इस यिहान के खिलाफ एकमात्र जीत डेनमार्क ओपन 2012 के दौरान दर्ज की लेकिन तब वह चीन की खिलाड़ी के चोटिल होने के कारण मैच के बीच से हटने से जीतने में सफल रही थी।
साइना ने हालांकि मैच के बाद स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ गलतियां की जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। साइना ने कहा, ‘मैंने मैच के दौरान कई ऐसी गलतियां की जिनसे बचा जा सकता था। यिहान जैसी खिलाड़ी को हराना है तो आपको गलतियों से बचना होगा। लेकिन फिर भी आज मेरा प्रदर्शन बेहतर रहा और हम दोनों के खेल में काफी अंतर नहीं था। मैं उसे रैली में उलझाने में भी सफल रही लेकिन दूसरे गेम में लगातार सात अंक गंवाने से मैच मेरे हाथ से निकल गया।’
साइना और यिहान दोनों ने अच्छी शुरूआत की और शुरूआत से ही दोनों खिलाड़ियों के बीच प्रत्येक अंक को लेकर कड़ा संघर्ष देखने को मिला। साइना ने रैली में बेहतर प्रदर्शन किया जबकि नेट प्ले और ड्राप शाट में यिहान का कोई जवाब नहीं था। दोनों खिलाड़ियों ने अपने दमदार स्मैश से भी काफी अंक जुटाए। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 4, 2014, 17:57