कश्यप का अभियान खत्म, साइना और सिंधु आगे बढ़ीं

कश्यप का अभियान खत्म, साइना और सिंधु आगे बढ़ीं

लखनऊ : सैयद मोदी अन्तरराष्ट्रीय ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज उलटफेर भरा दिन रहा। शीर्ष वरीय पी. कश्यप समेत पुरुष वर्ग के चार शीर्ष खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। हालांकि देश की स्टार शटलर साइना नेहवाल और पी. वी. सिंधु ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बना ली।

लखनऊ की बीबीडी अकादमी में खेले जा रहे टूर्नामेंट में गत चैम्पियन कश्यप का अभियान 12वीं वरीयता प्राप्त मलेशियाई शटलर जुलफादली जुल्किफली के हाथों हार के साथ समाप्त हो गया। महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीय साइना ने सत्र के पहले खिताब की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया। उन्होंने रूस की नतालिया परमिनोवा को सिर्फ 28 मिनट में 21-5, 21-10 से धराशायी कर दिया। क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला पांचवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की बलैट्रिक्स मनपुट्टी से होगा।

द्वितीय वरीयता प्राप्त पी. वी. सिंधु ने भी अंतिम आठ में जगह बना ली। उन्होंने स्विट्जरलैंड की सबरीना जाकेट को 21-19, 21-5 से हराया। मलेशियाई खिलाड़ी जुल्किफली ने कल अपने दोनों मुकाबले जीतकर जोरदार शुरूआत करने वाले कश्यप को कई मौकों पर चौंकाया। पहले गेम में कश्यप ने कुछ अच्छे हाथ दिखाये लेकिन जुल्किफली उनसे ज्यादा तेज निकले। उन्होंने यह गेम 21-16 से जीता। दूसरे गेम में कश्यप लय खो बैठे और 12-21 की पराजय के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गये।

एक अन्य उलटफेर भरे मुकाबले में 16वीं वरीयता प्राप्त शुभकर डे ने द्वितीय वरीय अजय जयराम को संघर्षपूर्ण मैच में 21-19, 21-17 से पराजित करके टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। तीसरी वरीयता प्राप्त आर एम वी गुरुसाई दत्त और चतुर्थ वरीय आनन्द पवार को भी पराजय का मुंह देखना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 23, 2014, 21:44

comments powered by Disqus