साइना और सिंधू फ्रेंच सुपर सीरीज से बाहर

साइना और सिंधू फ्रेंच सुपर सीरीज से बाहर

साइना और सिंधू फ्रेंच सुपर सीरीज से बाहर पेरिस : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिये फ्रेंच सुपर सीरीज में का दिन खराब रहा जिसमें साइना नेहवाल और अन्य तीन दूसरे राउंड में बाहर हो गये। चौथी वरीय साइना को कोरिया की यिओन जु बाई ने एक घंटे 11 मिनट में 22-10 , 15-21 , 20-22 से हार का मुंह देखना पड़ा। पीवी सिंधू भी दूसरे दौर की बाधा पार करने में असफल रहीं, उन्हें स्काटलैंड की किस्र्टी गिलमौर से पराजय मिली।

दुनिया की 11वें नंबर की सिंधू ने शुरूआती राउंड में दुनिया की छठे नंबर की कोरियाई जि हुन सुंग को हराकर उलटफेर किया था लेकिन वह आज 30वीं रैंकिंग पर काबिज गिलमौर से करीब एक घंटे तक चले मुकाबले में 21-10 , 19-21 , 16-21 से हार गयीं। भारतीय पुरूष खिलाड़ियों के लिये भी दिन अच्छा नहीं रहा, जिसमें के श्रीकांत और अजय जयराम दूसरे राउंड में बाहर हो गये।

युवा श्रीकांत ने थाईलैंड के छठे वरीय बूनसाक पोनसाना से हारने से पहले उन्हें कड़ी चुनौती दी। श्रीकांत को 58 मिनट तक चले मुकाबले में बूनसाना से 21-15 , 18-21 , 15-21 से शिकस्त मिली। जयराम को भी दूसरे राउंड में मलेशिया के शीर्ष वरीय ली चोंग वेई ने टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

जयराम ने अपने से उंची रैंकिंग पर काबिज ली चोंग वेई के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हार से नहीं बच सके। चोंग वेई ने 21-18 , 21-18 से जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 09:32

comments powered by Disqus