Last Updated: Sunday, May 18, 2014, 21:38

हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद ने शिखर धवन को कप्तानी से बोझ से राहत देते हुए आज आईपीएल के बाकी सत्र के लिए वेस्टइंडीज के आलराउंडर डेरेन सैमी को टीम का नया कप्तान बनाया। हैदराबाद की टीम को उम्मीद है कि इस कदम से धवन अधिक स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी कर पाएगा। हाल में वेस्टइंडीज की टेस्ट कप्तानी से हटाए गए सैमी को टीम में शामिल किया गया और सीधे उन्हें कप्तान की भूमिका सौंप दी गई।
हैदराबाद की टीम के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, हमें बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन से काफी उम्मीद है। बायें हाथ के बल्लेबाज धवन अब तक टूर्नामेंट के 10 मैचों में केवल 215 रन बना पाए हैं। उन्होंने अब तक एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है और उनका शीर्ष स्कोर 45 रन रहा है। टूर्नामेंट के अंतिम पड़ाव में अब जब प्ले आफ का स्थान दांव पर लगा हुआ है तब हैदराबाद की टीम छठे स्थान के साथ काफी अच्छी स्थिति में नहीं है। शीर्ष चार टीमें प्ले आफ के लिए क्वालीफाई करेंगी।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 18, 2014, 21:38