सैमी से छिन सकती है टेस्ट टीम की कप्तानी

सैमी से छिन सकती है टेस्ट टीम की कप्तानी

पोर्ट ऑफ स्पेन : डारेन सैमी से वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी छिन सकती है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूजीलैंड के साथ होने वाली श्रृंखला के लिए विकेटकीपर दिनेश रामदीन को कप्तान बनाया जा सकता है। एक समाचार पत्र के हवाले से गुरुवार को खबर दी कि रामदीन को कैरेबियाई चयनकर्ताओं की ओर से कमान सम्भालने का संकेत मिल चुका है। इस सम्बंध में अंतिम फैसला बाद में कैरेबियाई बोर्ड के निदेशक करेंगे।

पत्र ने सूत्र के हवाले से लिखा है कि रामदीन को चयन समिति के प्रमुख क्लाइड बट्स का फोन आया। बट्स उनसे जानना चाहते थे कि क्या वह राष्ट्रीय टीम की कमान सम्भालने को तैयार हैं? रामदीन ने इसकी इच्छा जाहिर की। कैरेबियाई बोर्ड को यह सूचना दी गई कि रामदीन इसे एक चुनौती की तरह ले रहे हैं। बोर्ड ने इस सम्बंध में अंतिम फैसला बाद में करने की बात कही।

सैमी को 2010 में कैरेबियाई टीम का कप्तान बनाया गया था। बीते साल हालांकि उनसे एकदिवसीय टीम की कमान छीन ली गई और यह जिम्मेदारी ड्वेन ब्रावो को दे दी गई। सैमी टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान बने रहे। उनकी कप्तानी में कैरेबियाई टीम को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार मिली। सूत्र का कहना है कि सैमी टेस्ट टीम में स्थान बचाए रखने लायक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और यही बात चिंताजनक है। आखिरकार खराब खेलने के बावजूद उन्हें कप्तान कैसे बनाए रखा जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 9, 2014, 16:07

comments powered by Disqus