Last Updated: Saturday, April 12, 2014, 16:16
तिरूवनंतपुरम : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खिलाड़ी संजू वी सैमसन की कुछ ट्रॉफियां और स्मृति चिन्ह कथित रूप से उनके घर से चोरी हो गये हैं। पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी। सैमसन के पिता के यहां विजिनजाम में स्थित घर में कल चोरी हो गयी। परिवार के सदस्यों ने कहा कि इस अंडर-19 खिलाड़ी की कुछ स्कूल के समय की ट्रॉफियां भी चोरी हुई हैं।
सैमसन के माता-पिता अभी एक अन्य घर में रह रहे हैं और यह खिलाड़ी आईपीएल अभ्यास सत्र के लिये राज्य से बाहर है। पुलिस ने कहा कि उनकी कुछ ट्रॉफियां और शील्ड घर के मुख्य हॉल में रखी हुईं थी, जिन्हें चुराया गया है और कुछ को नुकसान पहुंचाया गया है। यह सूचना मिलने पर कि इस क्रिकेटर के घर का पिछला दरवाजा टूटा हुआ है, पुलिस उनके घर गयी और सबूत एकत्रित किये।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 12, 2014, 16:16