Last Updated: Wednesday, February 12, 2014, 14:46
नई दिल्ली : सनम सिंह और साकेत मायनेनी को 17 फरवरी से आरके खन्ना स्टेडियम में होने वाले भारत के प्रीमियर अंतरराष्ट्रीय पुरूष और महिला टेनिस टूर्नामेंट दिल्ली ओपन के लिये मुख्य ड्रा में वाइल्ड कार्ड दिया गया है।
विश्व रैंकिंग में दो शीर्ष भारतीय खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन और युकी भांबरी ने पुरूष स्पर्धा में मुख्य ड्रा में जगह बनायी है। सोमदेव और युकी दोनों भारतीय डेविस कप टीम के चेहरे हैं, जिसने हाल में इंदौर में चीनी ताइपे को 5 . 0 से करारी शिकस्त दी थी।
पुरूष मुख्य ड्रा में कजाखस्तान के 95वीं रैंकिंग पर काबिज एलेक्सांद्र नेदोवयेसोव शीर्ष वरीय खिलाड़ी हैं। महिला वर्ग में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी अंकिता रैना ने मुख्य ड्रा में सीधे प्रवेश किया है जबकि मुख्य ड्रा का पहला वाइल्ड कार्ड 2014 की राष्ट्रीय ग्रास कोर्ट चैम्पियन नताशा पल्हा को दिया गया है।
महिला वर्ग के मुख्य ड्रा में यूक्रेन की 180वीं रैंकिंग की ओल्गा सावचुंक को शीर्ष वरीयता मिली है। दिल्ली ओपन की ईनामी राशि 1,25,000 डालर (पुरूषों के लिये एक लाख और महिलाओं के लिये 25,000 डालर) है।
दोनों वर्गों के क्वालीफाइंग राउंड 15 फरवरी से शुरू होंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 12, 2014, 14:25