जयसूर्या की पत्नी लेंगी तलाक, दाखिल की अर्जी

जयसूर्या की पत्नी लेंगी तलाक, दाखिल की अर्जी

जयसूर्या की पत्नी लेंगी तलाक, दाखिल की अर्जी कोलंबो : पूर्व कप्तान और श्रीलंकाई क्रिकेट चयन पैनल के मौजूदा अध्यक्ष सनत जयसूर्या की पत्नी ने तलाक की अर्जी दाखिल की। उनकी वकील ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

सैंड्रा जयसूर्या की वकील अनोमा गुणाथिलाके ने कहा कि 23 अक्तूबर को कोलंबो की जिला अदालत में अर्जी दायर की गयी थी।

उन्होंने कहा कि सनत जयसूर्या को नोटिस भेजा जायेगा और इसके बाद सुनवाई होगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 26, 2013, 00:12

comments powered by Disqus