सानिया-कारा की जोड़ी फ्रेंच ओपन से बाहर

सानिया-कारा की जोड़ी फ्रेंच ओपन से बाहर

सानिया-कारा की जोड़ी फ्रेंच ओपन से बाहरपेरिस: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार कारा ब्लैक को यहां फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम के महिला युगल क्वार्टरफाइनल में सु वेई सिए और शुआई पेंग की जोड़ी से हार का मुंह देखना पड़ा। इस तरह ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से भारतीय चुनौती आज समाप्त हो गयी।

पांचवीं वरीयता प्राप्त भारत जिम्बाब्वे की जोड़ी को सु वेई और पेंग से 2-6 , 6-3 , 3-6 से हार मिली। इस मौजूदा सत्र में उन्हें इस जोड़ी से तीसरी शिकस्त मिली है। सानिया-कारा की जोड़ी इस सत्र में दुनिया की नंबर एक टीम से इंडियन वेल्स के फाइनल और मैड्रिड टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में हारी थी।

दो घंटे तक चले मुकाबले में सानिया और कारा ने आठ ब्रेक प्वाइंट मौकों में से केवल तीन को अंक में तब्दील किया और पांच बार सर्विस गंवायी। आस्ट्रेलियन ओपन में भी सानिया-कारा की जोड़ी इसी चरण से बाहर हुई थी। सानिया की हार से रोलां गैरां पर भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी।

इससे पहले सानिया मिश्रित युगल में अपने रोमानियाई जोड़ीदार होरिया टेकाउ के साथ हार गयी थी जबकि रोहन बोपन्ना भी पुरूष युगल और मिश्रित युगल स्पर्धा में बाहर हो गये थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 3, 2014, 19:24

comments powered by Disqus