सानिया-कारा ने पुर्तगाल में जीता सत्र का पहला खिताब

सानिया-कारा ने पुर्तगाल में जीता सत्र का पहला खिताब

ओइरास (पुर्तगाल) : सानिया मिर्जा और कारा ब्लैक ने डब्ल्यूटीए पुर्तगाल ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में आज यहां इवा हार्डिनोवा और वालेरिया सोलोवयेवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर सत्र का पहला खिताब जीता।

सत्र के अपने तीसरे फाइनल में खेल रही भारत और जिंबाब्वे की शीर्ष वरीय जोड़ी को एक घंटे और 18 मिनट चले खिताबी मुकाबले में चेक गणराज्य और रूस की जोड़ी ने कड़ी टक्कर दी। इससे पहले सानिया और कारा को मार्च में इंडियन वेल्स टूर्नामेंट और पिछले हफ्ते स्टुटगार्ट टूर्नामेंट में उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था।

शीर्ष वरीय जोड़ी ने शुरूआत में ही इवा और वालेरिया की सर्विस तोड़कर 3-1 की बढ़त बनाई लेकिन चेक गणराज्य और रूस की जोड़ी ने विरोधी की सर्विस तोड़ने के बाद सातवें गेम तक बढ़त बना ली। सानिया और कारा ने आठवें गेम में इवा और वालेरिया की सर्विस तोड़कर स्कोर 4-4 से बराबर किया। उन्होंने इसके बाद अपनी सर्विस बचाई और 10वें गेम में विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़कर सेट जीत लिया।

दूसरे सेट में शुरूआत में ही दोनों जोड़ियों ने एक दूसरे की सर्विस तोड़ी जिसके बाद स्कोर 3-3 पर बराबर था। सानिया और हारा ने आठवें गेम में विरोधी की सर्विस तोड़कर 5-3 की बढ़त बनाई और फिर अपनी सर्विस बचाकर सेट और मैच जीत लिया। सानिया और कारा को इस बीच से कुल 9919 यूरो की इनामी राशि मिली जबकि प्रत्येक को 280 रैंकिंग अंक भी मिले। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 3, 2014, 23:02

comments powered by Disqus