Last Updated: Sunday, June 1, 2014, 21:37

पेरिस : सानिया मिर्जा और कारा ब्लैक ने जेलेना जांकोविच और एलिसा क्लेबानोवा की चुनौती समाप्त करके फ्रेंच ओपन के महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन रोहन बोपन्ना मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में हारने के साथ ही इस टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गये।
सानिया और कारा की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने तीसरे दौर में सर्बिया और रूस की जोड़ी को 6-3, 6-3 से हराया। उनका अगला मुकाबला हालांकि ताइपै की सु वेई सीह और चीन की शुहाई पेंग की जोड़ी होगा जिनसे इस सत्र में पहले ही वह दो बार हार चुकी हैं। सानिया और कारा इससे पहले सु वेई और शुहाई से इंडियन वेल्स के फाइनल और मैड्रिड ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार गयी थी।
इस बीच बोपन्ना और कैटरिना सबोतनिक की दूसरी वरीयता जोड़ी मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की जुलिया जार्ज और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिच की जोड़ी से 6-2, 4-6, 5-10 से हार गयी। बोपन्ना और पाकिस्तान के उनके जोड़ीदार ऐसाम उल हक कुरैशी पुरूष युगल के दूसरे दौर में बाहर हो गये थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 1, 2014, 21:37