Last Updated: Monday, November 25, 2013, 18:22

नई दिल्ली : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने तीसरे ग्रैंडस्लैम खिताब की कवायद में कम से कम अगले सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियाई ओपन तक मिश्रित युगल में रोमानिया के होरिया टेकाउ के साथ जोड़ी बरकरार रखेंगी। सानिया और टेकाउ ने इस सत्र में विंबलडन चैंपियनशिप से जोड़ी बनायी थी जहां वे क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। अमेरिकी ओपन में भी वे जोड़ी बनाकर खेले थे जिसमें उन्होंने तीसरे दौर में प्रवेश किया था। सानिया ने आज पुष्टि की कि आस्ट्रेलियाई ओपन में वह दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी टेकाउ के साथ जोड़ी बनाएगी। उन्होंने कहा, हम तीन टूर्नामेंट में साथ खेलने के प्रति वचनबद्ध थे इसलिए हम आस्ट्रेलियाई ओपन में भी मिलकर खेलेंगे।
सानिया ने अपने रोमानियाई जोड़ीदार की खूबियों को गिनाया जो 2012 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर पहुंचे थे लेकिन अभी युगल में 23वें स्थान पर हैं। उन्होंने कहा, वह बैकहैंड साइड से खेलता है और उसकी सर्विस बहुत अच्छी है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ युगल खिलाड़ियों में से एक है। उसकी वॉली और रिटर्न बहुत अच्छी है। आस्ट्रेलियाई ओपन के एक मैच में हम सेमीफाइनल में उनसे हार गये थें शायद यह दो साल पहले 2012 की घटना है। सानिया उस मैच की बात कर रही थी जिसमें टेकाउ और अमेरिकी बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी ने भूपति और सानिया को 6-3, 6-3 से हरा दिया थ् उन्होंने हालांकि साफ किया कि यह भागीदारी आस्ट्रेलियाई ओपन तक है और इसे आगे बढ़ाने के बारे में बाद में फैसला किया जाएगा
सानिया ने अपने दोनों ग्रैंडस्लैम खिताब हमवतन भूपति के साथ मिलकर जीते हैं। लंदन ओलंपिक से पहले खिलाड़ियों की जोड़ी बनाने को लेकर उठे विवाद के बाद सानिया और भूपति मिलकर नहीं खेले। सानिया से पूछा गया कि वह भारतीय खिलाड़ी के साथ नहीं खेल रही है, क्या इसकी कोई खास वजह है, उन्होंने कहा, नहीं ऐसी कोई खास वजह नहीं है। बस ऐसा नहीं हो पाया। मैं पहले रोहन के साथ खेल रही थी। इस बार मैं पहले से ही किसी से वादा कर चुकी हूं।
लिएंडर पेस भारतीय पुरूष खिलाड़ियों में रैंकिंग में सबसे उपर हैं। उनकी विश्व रैंकिंग 10 है जबकि रोहन बोपन्ना 13वें स्थान पर है। बोपन्ना इस साल के शुरू में अपने करियर की सर्वोच्च तीसरी रैंकिंग पर पहुंचे थे। सानिया अभी नौवें स्थान पर हैं और वह इस साल का अंत भारतीयों में सर्वाधिक रैंकिंग की खिलाड़ी (महिला एवं पुरूष) के रूप में करेगी। सानिया ने कहा कि उन्हें इसका कोई कारण नजर नहीं आता कि वह टेकाउ के साथ क्यों नहीं जीत सकती हैं।
उन्होंने कहा, हम प्रत्येक टूर्नामेंट में जीत के उद्देश्य से उतरते हैं। हम एक समय में एक मैच पर ध्यान देंगे लेकिन निश्चित तौर पर हम टूर्नामेंट जीतने की कोशिश करेंगे। सानिया ने अपने आस्ट्रेलियाई फिजिकल ट्रेनर के साथ अपनी अकादमी में एक महीने का शिविर आयोजित किया है। भारत के कुछ चोटी के खिलाड़ी जैसे सोमदेव देववर्मन, बोपन्ना, साकेत मयनेनी, सनम सिंह, जीवन नेदुचेझियन, एन श्रीराम बालाजी भी सानिया मिर्जा टेनिस अकादमी में अभ्यास करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 25, 2013, 18:22