Last Updated: Sunday, May 11, 2014, 16:50
नई दिल्ली : अंपायर संजय हजारे को यहां तीन मई को दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रायल्य के बीच मैच के दौरान गलती करने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग समिति से हटा दिया गया है। हजारे ने विवादास्पद फैसला करते हुए दिल्ली के कप्तान केविन पीटरसन के खिलाफ राजस्थान रायल्स के खिलाड़ियों की रन आउट की अपील तीसरे अंपायर की मदद लिए बिना ठुकरा दी थी जबकि टीवी रीप्ले में दिखाया गया कि इंग्लैंड का बल्लेबाज क्रीज से बाहर था। आईपीएल अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल ने कहा कि 53 वर्षीय हजारे टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में अंपायरिंग नहीं करेंगे।
क्रिकइंफो ने बिस्वाल के हवाले से कहा, उसे हटा दिया गया है। इसके पीछे कई कारण है। हजारे ने अपनी गलती स्वीकार की है। उन्होंने कहा, मैंने उसे (मैच रैफरी) को यही बात बोली। यह मानवीय चूक थी। हजारे ने 17 आईपीएल मैचों में अंपायर की भूमिका निभाई है। उन्होंने छह मई को वानखेड़े स्टेडियम में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और मुंबई इंडियन्स के बीच मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका भी निभाई जो बाद में उनका अंतिम मुकाबला साबित हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 11, 2014, 16:50