उलटफेर का शिकार बने स्पेन के टामी राबरेडो

उलटफेर का शिकार बने स्पेन के टामी राबरेडो

हाउस्टन : कोलंबिया के सांटियागो गिराल्डो ने स्पेन के दूसरे वरीय टामी राबरेडो को हराकर उलटफेर करते हुए आज यहां यूएस पुरूष क्लेकोर्ट एटीपी टेनिस चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, जिसमें दो अन्य वरीय स्पेनिश खिलाड़ियों ने भी जगह बना ली। गिराल्डो ने राबरेडो पर 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की, जो हाउस्टन टूर्नामेंट में आगाज कर रहे थे।

स्पेन के तीसरे वरीय और यहां पिछले साल के उप विजेता निकोलस अलमार्गो ने अमेरिका के माइकल रसेल को 6-2, 6-3 से सीधे सेटों में पस्त किया जबकि चौथे वरीय फर्नांडो वर्डास्को ने दूसरे राउंड में अमेरिका के स्टीव जानसन को 6-0, 4-6, 6-3 से मात दी।

अलमार्गो का सामना 21 वर्षीय जैक साक से होगा जिन्होंने जर्मनी के बेंजामिन बेकर को 6-4, 6-3 से हराया। वहीं वर्डास्को की भिड़ंत अमेरिका के डोनल्ड यंग से होगी जिन्होंने छठे वरीय अर्जेंटीना के जुआन मोनाको को 6-7, 6-4, 6-3 से पराजित किया।

कोलंबिया के एलेजांद्रो गोंजालेज भी अपने पहले एटीपी क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये। उन्होंने स्पेन के फेलिसियानो लोपेज के रिटायर होने के कारण अगले दौर में जगह बनायी। गोंजालेज 6-3, 2-0 की बढ़त बनाये थे, तब लोपेज ने एलर्जी के कारण हटने का फैसला किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 11, 2014, 13:38

comments powered by Disqus