सारा एरानी ने यांकोविच को हराकर फाइनल में जगह बनाई

सारा एरानी ने यांकोविच को हराकर फाइनल में जगह बनाई

सारा एरानी ने यांकोविच को हराकर फाइनल में जगह बनाईरोम : सारा एरानी ने येलेना यांकोविच को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से हराकर रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई और 29 साल में यह टूर्नामेंट जीतने वाली इटली की पहली महिला खिलाड़ी बनने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।

दसवीं वरीय एरानी ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में चीन की दूसरी वरीय ली ना को 6-3, 4-6, 6-2 से हराया था जबकि यांकोविच ने पोलैंड की एग्निएज्का रदवांस्का को 6-4, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

एरानी के खिलाफ सेमीफाइनल में हालांकि सर्बिया की छठी वरीय यांकोविच बिलकुल भी लय में नहीं दिखी जिससे इटली की खिलाड़ी को जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

एरानी ने पिछले साल भी इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन उन्हें बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 18, 2014, 11:24

comments powered by Disqus